SRH vs RCB Eliminator Match Highlights: Williamson to Holder, 4 heroes of the Match | वनइंडिया हिंदी

2020-11-06 535

Sunrisers Hyderabad defeat Royal Challengers Bangalore by 6 wickets in the eliminator of Indian Premier League 2020 today in Abu Dhabi. Jason Holder and T Natarajan were among wickets as Sunrisers Hyderabad restricted Royal Challengers Bangalore to 131 for 7 in the first innings of the eliminator in Abu Dhabi. AB de Villiers was the top-scorer with 56 runs off 43 balls, after RCB went through a terrible start against the SRH bowling attack.

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का एलिमिनेटर मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अबू धाबी के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाहले में हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऐसे में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एबी डिविलियर्स के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 131 रन बनाए। इस तरह हैदराबाद के सामने जीत के लिए 132 रन का टारगेट है। हैदराबाद ने 19.4 ओवर में 4 विकेट पर 132 रन बना लिए और मैच जीत लिया, इस हार के साथ बैंगलोर की टीम आईपीएल से बाहर हो गई।

#SRHvsRCB #Eliminator #Eliminatorheroes